राजनीति विज्ञान UGC NET JRF Model Question Paper with Answer Key: नेट जेआरएफ की तैयारी के लिए मॉडल प्रश्न पत्र राजनीति विज्ञान सेट -1

TCN डेस्क, राष्ट्रीय डेस्क. 
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग जल्दी है राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) एवं कनिष्ठ शोध वृत्ति (JRF) परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है. इसी को मद्देनजर रखते हुए www.thecampusnews.com ने मॉडल प्रश्न पत्र सभी विषयों की तैयारी के लिए तैयार किया है जिसको किस्तवार प्रकाशित किया जाएगा. सुधि पाठक अपनी तैयारी को सुनिश्चित करने के लिए इसका लाभ ले सकते हैं.

राजनीति विज्ञान मॉडल प्रश्न पत्र सेट - 1 


1.कौन सी पुस्तक कार्ल मार्क्स ने नहीं लिखी है ? 
(A) जर्मन आइडियालॉजी
(B) क्रिटिक ऑफ दी गाथा प्राग्राम
(C) पेरिस मैन्युस्क्रिप्टस्
(D) साइन्स ऑफ लॉजिक

2. "व्यक्ति अपने ऊपर, अपनी देह और दिमाग पर संप्रभु है"। यह किसने लिखा है ?
(A) जे. एस. मिल
(B) एम. के. गांधी
(C) जरमी बन्थम 
(D) रॉबर्ट नॉजिक

3. रजनी कोठारी की 'पॉलिटिक्स इन इंडिया' नामक पुस्तक किस पद्धति के आधार पर लिखी गई है ?
(A) संरचनात्मक प्रकार्यवाद
(B) मानकीय सिद्धान्त
(C) मार्क्सवाद
(D) उपयोगितावाद

4. अरस्तु की उपेक्षा करने वाला पहला आधुनिक राजनीतिक विचारक कौन है ?
(A) मैक्यावली
(B) वोदां
(C) हॉक्स
(D) लॉक

7.  गांधीजी ने अपनी व्याख्या की ह
(A) उदारवादी के रूप में
(B) समाजवादी के रूप में 
(C) सामाजिक लोकतान्त्रिक के रूप में
(D) दार्शनिक अराजकतावाडी के रूप में

8. परस्परव्यापी मतैक्य के सिद्धान्त की वकालत किसने की ?
(A) बर्लिन
(B) बेरी
(C) नॉजिक
(D) रॉल्स

9. निम्नांकित में से किसने सामान्य व्यवस्था सिद्धान्त की अवधारणा को सर्वप्रथम विकसित किया ? 
(A) लुडविग वॉन वटालान्फी
(B) कॉलिन चैरी
(C) रॉबर्ट के मटन 
(D) टलकोट पार्सन्स

10. संरचनात्मक प्रकार्यबाद को पद्धति के रूप में किस की राजनीति का अध्ययन करने के लिये विकसित किया गया ? 
(A) उन्नत पूंजीवाद का
(B) विकसित समाजवाद का 
(C) आधुनिक सर्वाधिकारवाद का
(D) विकासशील देशों की राजनीति का

22. हिन्दुस्तान रिपब्लिक एसोसिएशन के साथ निम्नलिखित में से कौन सम्बन्धित नहीं है ?
(A) चन्द्रशेखर आजाद
(B) जागश चन्द्र चटर्जी
(C) अरविन्द घोष 
(D) भगतसिंह

23. इंडियन नेशनल कांग्रेस का संविधान किसने दिया। और उस जनसमूह (मास) एवं संवर्ग (काडर) दल बनाया ?
(A) तिलक
(B) गोखल
(C) मोतीलाल नेहरू
(D) गांधी

24. अन्तर राज्य परिषद् की नियुक्ति कौन करता
(A) भारत का राष्ट्रपति 
(B) संघीय मन्त्रिमण्डल
(C) प्रधान मन्त्री
(D) संघीय गृह मन्त्री

25. वो राज्य बताइये जिनकी राजकीय विधान सभाएँ राज्य की राजधानी को छोड़कर अन्य स्थान पर भी बैठक करती है
(A) जम्मू-काश्मीर एवं मध्य प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश एवं कर्नाटक
(C) महाराष्ट्र और आन्ध्र प्रदेश
(D) जम्मू-काश्मीर एवं महाराष्ट्र

26. भारतीय संविधान का कौन सा संशाधन की संख्या को सीमित करता है ?
(A) 73वाँ 
(B) 86वां
(C) 87 वाँ
(D) 91वाँ

29. भारत की संविधान सभा के अन्दर निम्नांकित में से कौन अल्पतंत्र समूह था ?
(A) नेहरु, पटल, प्रसाद, आजाद
(B) अम्बेडकर, बी. एन. राव, के. एम मुंशी, नेहरु 
(C) पटेल, आजाद, मुंशी, अम्बेडकर
(D) कृष्णामाचारी, पाणिकर, नेहरू, पटेल

30. भारतीय अर्थव्यवस्था का "बैलगाड़ी पूंजीवाद" के रूप में किसने परिभाषित किया ?
(A) रजनी कोठारी 
(B) अतुल काहली
(C) ग्रानविल ऑस्टिन
(D) लॉयड एवं सुजन रूडोल्फ

31. राष्ट्रीय राज्य एवं स्थानीय सरकार की कार्यकारी शाखाओं की गतिविधियों के रूप में लाक प्रशासन की व्याख्या किसने की ?
(A) मास्टीन मार्क्स
(B) लूथर गुलिक
(C) हर्बर्ट ए साइमन
(D) मार्शल इ. डिमांक

33. नियन्त्रण के क्षेत्र का निम्नलिखित नाम से भी जाना जाता है :
(A) दी रिपेयर बॉस 
(B) दी गैंग बॉस
(C) मिलिटरी टाइप ऑफ फोरमैन 
(D) बिजनिस फ्रंटलाइन

34. 'नौकरशाही' शब्द की सर्वप्रथम किसने रचना की ?
(A) मैक्स वेबर 
(B) अलेक्जेंडर पोप
(C) एम. क्रोजियर 
(D) विसेंट द गुन्रे

35. स्टाफ एजेन्सी का सही कार्य निम्नलिखित में से कौन सा है ?
(A) अधीनस्थ या अवर कर्मचारियों का आदेश जारी करना
(B) अवर कर्मचारियों की गतिविधियों को नियन्त्रित करना
(C) मुख्य कार्यपालक को परामर्श देना 
(D) सांस्थानिक सवाएं प्रदान करना

36. समाजों के बार में रिग्ग्स के परिप्रेक्ष्य के सम्बन्ध में निम्नांकित कथनों में से कौन सा सही नहीं है ?
(A) एकीकृत (समकित) समाज पारम्परिक है 1
(B) विकसित समाज विवर्तनीय समाज हैं ।
(C) विवर्तनीय समाजों में आरोप्य मूल्य पाए जाते हैं। 1
(D) पारम्परिक समाजों के आरोप्य मूल्य होते


उत्तर कुंजी 
1. D
2. A
3. A
4. C
5. D
6. D
7. A
8. D
9. C
10. D
11. A
12. D
13. D
14. A
15. D
16. C
17. C
18. D
19. C
20. C
 The Campus News के टेलीग्राम से जुड़ने के लिए क्लिक करें https://t.me/tcnthecampusnews विशेष टिप्पणी - अपने कॉलेज, महाविद्यालय और विश्वविद्यालय की खबरें सीधे अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए अभी ज्वाइन करें हमारा वॉट्सएप ग्रुप। वाट्सएप्प से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें - https://chat.whatsapp.com/KCoE2KwG63s1CWMOnY6Oxj "आप अपने शैक्षणिक संस्थान की खबरें हमें Email Id- newsthecampus@gmail.com पर भेज सकते हैं। हम उसे WWW.THECAMPUSNEWS.COM पर प्रमुखता से प्रकाशित करेंगे."

Post a Comment

और नया पुराने

और खबरें पढ़ें...