प्रदेश में निकली 536 असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन, यहां देखें फॉर्म भरने की प्रक्रिया और अंतिम तिथि

TCN डेस्क।



 
मध्य प्रदेश में इन दिनों भर्तियों की भरमार है। सरकार बेरोजगारी को खत्म करने के लिए लगातार वैकेंसी निकली है। प्रदेश में रोजगार को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल उच्च शिक्षा विभाग ने 500 से ज्यादा पदों पर विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। पहली बार शासकीय महाविद्यालय में योग विज्ञान के नियमित पद स्वीकृत किए गए है। इसके लिए आठ नवीन आदर्श महाविद्यालय के लिये 536 पद की स्वीकृति आदेश जारी कर दिए गए है। एमपी उच्च शिक्षा विभाग ने 536 पदों पर भर्ती की जाएगी।

536 पदों पर होगी भर्ती

प्रदेश में पहली बार शासकीय महाविद्यालय में योग विज्ञान के नियमित पद स्वीकृत किए गए हैं। इन महाविद्यालयों में अगले अकादमिक वर्ष से अध्यापन शुरु होगा। इसके लिए 336 एकेडमिक और 200 नॉन एकेडमिक (कुल 536) पद भरे जाएंगे। यह भर्ती प्रक्रिया कॉलेजों में एडमिशन की प्रक्रिया से पहले पूरी कर दी जाएगी। इन कॉलेज में अगले एकेडमिक साल से पढ़ाई शुरू होगी। नए कॉलेज के 5 जिलों में बिल्डिंग्स बनकर तैयार हैं। 336 प्रोफेशन और असिस्टेंट ऑफिसर और 200 पद एडमिनिस्ट्रेशन और ऑफिस स्टाफ के लिए हैं।

 8 जिलों को मिलेगा लाभ

राज्य शासन द्वारा उच्च शिक्षा विभाग की रूसा परियोजना में 8 नवीन आदर्श स्नातक महाविद्यालय दमोह, राजगढ़, बड़वानी, छतरपुर, गुना, खण्डवा, सिंगरौली, एवं विदिशा के लिये 336 शैक्षणिक और 200 अशैक्षणिक कुल 536 पद के सृजन की स्वीकृति के आदेश जारी किए गए है।

इन पदों पर होगी भर्ती

  • असिस्टेंट प्रोफेसर 300 
  • प्रिंसिपल 8
  • स्पोर्ट्स ऑफिसर 8
  • लाइब्रेरियन 8
  • हेड क्लर्क 8
  • अकाउंटेंट 8
  • सहायक ग्रेड 1- 8
  • सहायक ग्रेड 2- 8
  • सहायक ग्रेड-3 - 16
  • लैब टेक्नीशियन 40
  • बुक लिफ्टर 8
  • इसके अलावा वेटर, स्वीपर, चौकीदार और चपरासी सभी पदों पर भर्ती की जाएगी।
 The Campus News के टेलीग्राम से जुड़ने के लिए क्लिक करें https://t.me/tcnthecampusnews 
 The Campus News के व्हाट्स एप से जुड़ने के लिए क्लिक करें WhatsApp https://chat.whatsapp.com/KC8tGFsV15a0qtwzFcdzxX

Post a Comment

और नया पुराने

और खबरें पढ़ें...