CAS में होंगे शिक्षकों के प्रमोशन, तैयारियां शुरू

TCN डेस्क, जयपुर। 


राजस्थान राज्य स्थित सरकार कॉलेजों में नौकरी कर रहे शिक्षकों को सरकार ने तोहफा देने का प्रयास किया है। सहायक आचार्य के पद पर कार्यरत शिक्षकों द्वारा बहुत समय से प्रमोशन की मांग की जाती रही है जिसे स्वीकार करते हुए सरकार ने एक तीन सदस्यीय समिति का गठन कर दिया है। 
राजस्थान उच्च शिक्षा उपसचिव प्रथम बृजमोहन नोगिया द्वारा जारी पत्र के अनुसार यह तीन सदस्यीय समिति राज्य भर के सहायक आचार्य पदों के प्रमोशन का प्रस्ताव तैयार करेगी। इस समिति के समन्वयक गणित राजकीय महाविद्यालय, दौसा के सह आचार्य डा. अनिल खंडेलवाल को बनाया गया है। इसके साथ ही राजकीय महाविद्यालय, सवाईमाधोपुर आचार्य प्राणीशास्त्र डा. समीर शर्मा, और राजकीय कला महाविद्यालय चिमनपुरा आचार्य इतिहास डा. राखी यादव को इस समिति का सदस्य बनाया गया है।

प्रमोशन के लिए अब आगे की क्या होगी प्रक्रिया 

शासन द्वारा गठित यह समिति राज्य से समस्त महाविद्यालयों में स्थापित आंतरिक गुणवत्ता नियंत्रण प्रकोष्ठ  (इंटरनल क्वालिटी एश्योरेंस सैल) के के द्वारा प्राप्त प्रमोशन के लिए  आवेदन पत्रों की जांच करेगी तथा प्रमोशन के लिए पात्र अभ्यर्थियों की सूची तैयार करके आगे की कार्यवाही के लिए सरकार के पास भेजेगी। अ
 The Campus News के टेलीग्राम से जुड़ने के लिए क्लिक करें https://t.me/tcnthecampusnews The Campus News के व्हाट्स एप से जुड़ने के लिए क्लिक करें WhatsApp https://chat.whatsapp.com/GrKx0Uq1HEKE7OvBpMlYMf

Post a Comment

और नया पुराने

और खबरें पढ़ें...