डॉ. वीणा हाडा की पुस्तक 'ऐम्पावर थ्रू ऐंट्रा प्रेन्योरशिप: अ कलेक्शन ऑफ स्टडीज ऑन इंडियन वुमन इन डिफरेंट सैक्शंस इन इंडिया' का किया गया विमोचन

TCN डेस्क। 
नई दिल्ली, 26 फरवरी 2024: गांधी स्मारक हॉल में एक समारोह के दौरान, प्रोफेसर (डॉ.) वीणा हाडा, डीन स्कूल ऑफ जर्नलिज़्म एंड मास कम्युनिकेशन, हिमगिरि ज़ी विश्वविद्यालय स्कूल की नई पुस्तक 'ऐम्पावर थ्रू ऐंट्राप्रेन्योरशिप: अ कलेक्शन ऑफ स्टडीज ऑन इंडियन वुमन इन डिफरेंट सैक्शंस इन इंडिया' का विमोचन किया गया। इस पुस्तक में महिला उद्यमिता से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई है और इस क्षेत्र में डिजिटल मीडिया कैसे महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है, उस पर भी ध्यान दिया गया है। इस पुस्तक में मिलेट का उपयोग भी महत्वपूर्ण खाद्य सामग्री के रूप में प्रोत्साहित किया गया है। यह महत्वपूर्ण है कि उत्तराखंड सरकार और भारत सरकार दोनों मिलेट के उपयोग को प्रोत्साहित कर रहे हैं। यह पुस्तक 21वीं सदी की भारतीय महिला की नई तस्वीर के निर्माण का कार्य करती दिखती है। 
इस पुस्तक का विमोचन एएफटी के श्री संदीप मारवाह, रुबिका लियाकत और मीडिया जगत की अन्या कई नामी हस्तियों की मौजूदगी में किया गया।
 इस अवसर पर मौजूद फेड्रेशन ऑफ मीडिया के चेयरमैन श्री अरुण शर्मा ने प्रोफेसर हाडा की पुस्तक को महिला उद्यमिता और सामाजिक उत्थान के क्षेत्र में मील का पत्थर बताया। मीडिया एजुकेटर नीलम शर्मा ने बताया की यह पुस्तक भारत में महिला उद्यमिता के अनेकों किस्सों को समाये हुए है। 
वहीं हर्षवर्धन त्रिवेदी ने बताया की इस पुस्तक को पढ़कर, महिलाओं के उत्थान और उद्यमिता को बढ़ावा देने के प्रति हमारी संवेदनशीलता में वृद्धि होगी।
 The Campus News के टेलीग्राम से जुड़ने के लिए क्लिक करें https://t.me/tcnthecampusnews The Campus News के व्हाट्स एप से जुड़ने के लिए क्लिक करें WhatsApp Channel https://whatsapp.com/channel/0029Va9lcjC3LdQamEa9mF0f

Post a Comment

और नया पुराने

और खबरें पढ़ें...