टीचर्स एक्सिलेंस अवार्ड 2024 का हुआ आयोजन

TCN डेस्क। 
आज दिनांक 18.02.2024 को हिमगिरि ज़ी विश्वविद्यालय में टीचर्स एक्सिलेंस अवार्ड 2024 का आयोजन किया गया। इस आयोजन में 120 से ज्यादा अध्यापकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और इस कार्यक्रम को सफल बनाया। इस आयोजन को एडमिशन विभाग के श्री आर के मिश्रा द्वारा आयोजित किया गया था जिसमें हिमगिरि ज़ी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर ने शिरकत की और कहा कि इस तरह के आयोजन से शिक्षकों में उत्साह की भावना जागती है और शिक्षकों का सम्मान सबसे बड़ा सम्मान होता है। इसके अलावा डॉ० मनीष शर्मा, डॉ० वीणा हाडा एवं डॉ० मीनाक्षी वर्मा ने बढ़ चढ़कर कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इन्होंने कहा कि अगर हमें विकसित भारत की संकल्पना करनी है तो नैतिक शिक्षा के साथ आधुनिक शिक्षा पर भी बल देना होगा।
कार्यक्रम के आखिरी में कई शिक्षक शिक्षिकाओं ने हिमगिरि ज़ी यूनिवर्सिटी का आभार प्रकट किया।
 The Campus News के टेलीग्राम से जुड़ने के लिए क्लिक करें https://t.me/tcnthecampusnews The Campus News के व्हाट्स एप से जुड़ने के लिए क्लिक करें WhatsApp Channel https://whatsapp.com/channel/0029Va9lcjC3LdQamEa9mF0f

Post a Comment

और नया पुराने

और खबरें पढ़ें...