जगद्रगुरू श्री शंकराचार्य भारतीय एकात्मकता के प्रतीक: प्रो0 विपुला दुबे


TCN डेस्क, गोरखपुर। 
डी0ए0वी0पी0जी0 कॉलेज, गोरखपुर में आज भारतीय भाषा समिति, शिक्षा मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित जगद्रगुरू श्री शंकराचार्य व्याख्यानमाला का आयोजन महाविद्यालय में किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में प्राचीन इतिहास विभाग की आचार्य प्रो0 विपुला दुबे ने अपने सम्बोधन में शंकराचार्य के जीवन चरित्र एवं उनके एकात्मकता के विचारों पर प्रकाश डालते हुये भारत के चारो दिशाओं में स्थापित मठों पर प्रकाश डालते हुये, गोवर्धन मठ जिसका महावाक्य, प्रज्ञानम ब्रह्म, शारदा मठ जिसका महावाक्य तत्वमसि, श्रंगेरी मठ जिसका महावाक्य अहं ब्रह्मास्मि, ज्योर्तिमठ जिसका महावाक्य, अयंमात्म ब्रह्म को स्पष्ट करते हुये उनके जीवन चरित्र के प्रेरक प्रसंगों को विद्यार्थियों के समक्ष रखा। इस अवसर पर संस्कृत उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय से पधारे प्रो0 अरविन्द नारायण मिश्र ने आद्रिगुरू शंकराचार्य और भारतीय वैदिक परम्परा एवं सनातन के प्रचार-प्रसार में शंकराचार्य द्वारा किये गये कार्यो एवं विचारों को वैदिक शास्त्रों, गीता एवं विभिन्न गेय पदो ंके माध्यम से विद्यार्थियों के बीच सहज ढं़ग से भारतीय अध्यात्म एवं दर्शन को प्रस्तुत किया। विशिष्ट अतिथि गोरखपुर विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग के डॉ0 सूर्यकांत त्रिपाठी ने वर्तमान परिवेश में शंकराचार्य के विचारों एवं दर्शन पर प्रकाश डालते हुये रामचरितमानस, गीता, उपनिषद आदि ग्रंथों से उद्धरण लेते हुये बड़े ही रोचक ढं़ग से शंकराचार्य के जीवन एवं दर्शन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में आगत अतिथियों का स्वागत करते हुये महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो0 शैल पांडे ने इस व्याख्यानमाला के लिये भारतीय भाषा शिक्षा समिति, नई दिल्ली एवं समस्त अतिथियों का स्वागत करते हुये इस प्रकार के कार्यक्रम निश्चित रूप से विद्यार्थियों में संस्कार का सृजन करने एवं भावी जीवन में उनके उनके व्यक्तित्व को परिष्कृत करने में उपयोगी होगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथियों का स्वागत माल्याणर्पण, अंगवस्त्रम एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 संजय कुमार मिश्रा एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ0 संजय कुमार पाण्डेय ने किया। सरस्वती वन्दना एवं स्वागत गीत ऐश्वर्या वर्मा एवं आभा के द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर डॉ0 संजय श्रीवास्तव, डॉ0 स्नेहलता त्रिपाठी,डॉ विनोद, डॉ0 प्रमोद,डॉ0 विश्वदीपक, डॉ0 शिवम, डॉ0 रागिनी, डॉ0 राजेश, डॉ0 रक्षा, निगमेन्द्र पाण्डेय, मास्टर राजीव, महाविद्यालय के छात्र/छात्रायें बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
The Campus News के टेलीग्राम से जुड़ने के लिए क्लिक करें https://t.me/tcnthecampusnews The Campus News के व्हाट्स एप से जुड़ने के लिए क्लिक करें WhatsApp Channel https://whatsapp.com/channel/0029Va9lcjC3LdQamEa9mF0f

Post a Comment

और नया पुराने

और खबरें पढ़ें...