शिक्षक नेताओं पर हुए एफआईआर, शिक्षक हुए आंदोलित

TCN डेस्क, जौनपुर।


 टीडी कॉलेज में शिक्षक नेताओं पर हुए FIR के बाद शिक्षकों में उबाल आ गया है। अब यह आग महाविद्यालय से निकलकर महाविद्यालय विश्वविद्यालय से जुड़े शिक्षकों तक पहुंच गई है। टीडी कॉलेज के प्राचार्य द्वारा की जा रही तानाशाही के खिलाफ डिग्री शिक्षक लामबंद हो रहे हैं। इसी क्रम में अनुदानित महाविद्यालय/ विश्वविद्यालय अनुमोदित शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष डॉ विजय प्रताप तिवारी ने प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा और महामहिम राज्यपाल को शिकायती पत्र भेजकर शिक्षकों पर की गई एक तरफा कार्रवाही और फर्जी FIR को वापस लेने की मांग की है। शिक्षकों का आरोप है कि टीडी कॉलेज के प्राचार्य लगातार शिक्षकों का उत्पीड़न कर रहे हैं और कुछ शिक्षकों को निशाने पर रखकर उन्हें फसाने की नियत से कूटरचित दस्तावेज तैयार कर रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष डॉ विजय प्रताप तिवारी ने कहा कि टीडी कॉलेज के प्राचार्य डॉ आलोक कुमार सिंह ने जब से कार्यभार ग्रहण किया है तभी से कुछ लोगों ने यह शिकायत की है कि प्राचार्य की नौकरी फर्जी दस्तावेजों पर आधारित है इसको लेकर माननीय उच्च न्यायालय में मामला लंबित है प्राचार्य डॉ०आलोक कुमार सिंह को यह शक है कि उक्त मुकदमे के पीछे शिक्षक नेताओं का हाथ है इसीलिए वह खुन्नस बस शिक्षक नेताओं को निशाने पर रखते हुए उनका उत्पीड़न कर रहे हैं और महाविद्यालय के अन्य शिक्षकों को धमकाते रहते हैं कि यदि शिक्षक नेताओं का साथ दिए तो तुम्हें भी अनुशासनहीनता के मामले में फंसा देंगे। शिक्षक समुदाय को नीचा दिखाने के लिए प्राचार्य द्वारा एकपक्षीय सीसीटीवी फुटेज को सोशल मीडिया पर लीक करवाना दुर्भाग्यपूर्ण है हम इसकी घोर निंदा करते हैं यदि प्राचार्य की तानाशाही पर रोक नहीं लगाई गई और शिक्षकों का उत्पीड़न बंद नहीं किया गया तथा शिक्षक नेताओं पर किए गए फर्जी FIR को वापस नहीं लिया गया तो शिक्षक आंदोलित होंगे, सड़क पर उतरेंगे जिसकी जिम्मेदारी महाविद्यालय प्रशासन और जिला प्रशासन की होगी।

 The Campus News के टेलीग्राम से जुड़ने के लिए क्लिक करें https://t.me/tcnthecampusnews The Campus News के व्हाट्स एप से जुड़ने के लिए क्लिक करें WhatsApp Channel https://whatsapp.com/channel/0029Va9lcjC3LdQamEa9mF0f

Post a Comment

और नया पुराने

और खबरें पढ़ें...