बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ने जारी किया परीक्षा कार्यक्रम 18 अप्रैल से 8 मई तक होंगी परीक्षाएं

TCN डेस्क, झांसी। 


बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी ने विश्वविद्यालय परिसर एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों में संचालित व्यवासयिक पाठ्यक्रमों के परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। यह परीक्षाएं 18 अप्रैल से 08 मई तक आयोजित की जायेंगी। 
विश्वविद्यालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2000 के तहत निर्धारित विषयों को छोड़कर स्नातक एवं परास्नातक वार्षिक प्रणाली के संस्थागत / भूतपूर्व एवं बैक पेपर) अन्तर्गत संचालित बी.एस-सी. आनर्स- बायोटेक्नोलाजी, बायोकेमेस्ट्री, माईक्रोबायोलाजी, बायोमेडिकल, फूड साइंस, होम साईस, फोरेसिक साइंस, पर्यावरण विज्ञान, एम.एल.टी., भूगर्भ विज्ञान, बी.पी.टी. डी. फार्मा. एम.ए.- होम साइंस, बी.ए. एम.सी.जे.. बी. एफ. ए. एम.ए. ड्राइंग एण्ड पेन्टिग, एम.एफ.ए. ड्राइंगि एण्ड पेन्टिग, बी.पी.ई.एस. इत्यादि बी.एल.एड. को छोड़कर) प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ वर्ष के वार्षिक पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं दिनांक 18 अप्रैल से 27 अप्रैल, 2022 तक दो पालियों में प्रातः 07 से 10 एवं मध्याह्न 11 से 02 बजे के मध्य एवं दिनांक 28 अप्रैल से 08 मई, 2022 तक प्रातः 07 से 10 एवं 02 से 05 बजे के मध्य गत वर्षों की भाँति परम्परागत पद्धति पर आयोजित होगी। 

 The Campus News के टेलीग्राम से जुड़ने के लिए क्लिक करें https://t.me/tcnthecampusnews विशेष टिप्पणी - अपने कॉलेज, महाविद्यालय और विश्वविद्यालय की खबरें सीधे अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए अभी ज्वाइन करें हमारा वॉट्सएप ग्रुप। वाट्सएप्प से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें - https://chat.whatsapp.com/EhhVZ7MxsPeD6wW6s7sotL "आप अपने शैक्षणिक संस्थान की खबरें हमें Email Id- newsthecampus@gmail.com पर भेज सकते हैं। हम उसे WWW.THECAMPUSNEWS.COM पर प्रमुखता से प्रकाशित करेंगे."

Post a Comment

और नया पुराने

और खबरें पढ़ें...