यूजीसी नेट/जेआरएफ का क्या होगा इस वर्ष सिलेबस, लिंक के माध्यम से अभी करें डाउनलोड

TCN डेस्क, यूजीसी नेट/जेआरएफ। 


यूजीसी नेट/जेआरएफ की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने यूजीसी नेट/जेआरएफ के आवेदन और परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है. इस पोस्ट के माध्यम से आपको नेट के सिलेबस के बारे में जानकारी दी जा रही है. www.thecampusnews.com यूजीसी नेट/जेआरएफ की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए पठन सामग्री समय-समय उपलब्ध कराता रहेगा. 
आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके यूजीसी नेट/जेआरएफ का सिलेबस डाउनलोड कर सकते हैं. इस लिंक पर क्लिक करने पर आपको विषयवार सिलेबस मिल जाएगा. सिलेबस को डाउनलोड करके आप उसके अनुरूप अपनी तैयारी कर सकते हैं. 
उल्लेखनीय है यूजीसी नेट/जेआरएफ का फॉर्म आज से भरा जा सकता हैं. इसके लिए अंतिम तिथि 17 जनवरी 2023 निर्धारित की गयी है. अंतिम समय पर सर्वर की समस्या से बचने के लिए समय से फॉर्म भरना जरुरी है. 
यूजीसी नेट/जेआरएफ की तैयारी कर रहे सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं.....


यूजीसी नेट का सिलेबस डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें.
 The Campus News के टेलीग्राम से जुड़ने के लिए क्लिक करें https://t.me/tcnthecampusnews The Campus News के व्हाट्स एप से जुड़ने के लिए क्लिक करें WhatsApp https://chat.whatsapp.com/KC8tGFsV15a0qtwzFcdzxX

Post a Comment

और नया पुराने

और खबरें पढ़ें...