एसबीआई छात्रों को दे रहा 50,000 से 2 लाख की स्कॉलरशिप, 30 अप्रैल से पहले करें आवेदन

TCN डेस्क। 
 

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) द्वारा बैंकिंग गतिविधियों के साथ-साथ सामाजिक उत्थान के लिए भी काम किए जाते हैं. इसके लिए स्टेट बैंक ने एसबीआई फाउंडेशन की स्थापना की है. भारतीय स्टेट बैंक इसके माध्यम से कई सारे छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करती है. आप यहां से ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन का कोर्स करने के लिए स्कॉलरशिप प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए भारतीय स्टेट बैंक द्वारा एसबीआई आशा छात्रवृत्ति कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है.
 स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने ऐसे छात्रों की नई उम्मीद भी है जो आर्थिक रूप से बहुत कमजोर हैं. ऐसे छात्र जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है और मध्यम अथवा निम्न परिवारों से आते हैं वह सभी छात्र इस स्कॉलरशिप का उपयोग करके अपनी उच्चतर शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं. यहां आपको सामान्य कोर्स में ग्रैजुएशन करने के साथ-साथ IIT, IIM और PhD करने के लिए भी छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है. इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को ₹50000 से लेकर ₹200000 सालाना तक की छात्रवृत्ति उनके कोर्स के अनुसार प्राप्त हो सकती है.

आशा छात्रवृत्ति के लिए योग्यता

इस योजना के अंतर्गत केवल वही छात्र छात्रवृत्ति प्राप्त कर पाएंगे जो भारत के निवासी हैं और इन जिन्होंने भारत में ही अपनी कक्षा 12 तक की शिक्षा प्राप्त करी है. आवेदक द्वारा ग्रेजुएशन के फर्स्ट ईयर में पोस्ट ग्रेजुएशन के फर्स्ट ईयर में एडमिशन लेने के बाद ही छात्रवृत्ति के लिए आवेदन किया जा सकता है. छात्र के परिवार की कुल वार्षिक आय ₹300000 से अधिक नहीं होनी चाहिए. छात्र ने अपनी पिछली कक्षा में 75% से अधिक अंक प्राप्त करें हो तभी वह आवेदन कर सकता है.

आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • छात्र का आधार कार्ड
  •  कक्षा 12 की मार्कशीट
  •  यदि आप IIT, IIM तथा PhD के लिए आवेदन कर रहे हैं तो इससे संबंधित परीक्षाओं के स्कोर कार्ड.
  • फर्स्ट ईयर में एडमिशन लेने का प्रूफ ( फर्स्ट ईयर की फीस की रसीद)
  • आवेदक के परिवार का आय का प्रमाण पत्र
  •  बैंक अकाउंट की डिटेल्स के लिए पासबुक की फोटो कॉपी
  • पासपोर्ट के आकार का फोटोग्राफ

एसबीआई आशा छात्रवृत्ति में आवेदन करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले छात्रों को एसबीआई आशा छात्रवृत्ति 2023 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. 
  • इसके बाद आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे जहां आपको Apply Now के लिंक पर क्लिक करना होगा
  • यदि आप इस वेबसाइट पर पहली बार आवेदन कर रहे हैं तो पहले आपको अपना पंजीकरण कराना होगा.
  • पंजीकरण करने के पश्चात आप अपना यूज़र आईडी और पासवर्ड का प्रयोग करके लॉगिन करें और आवेदन फॉर्म भरे.
  • संबंधित जानकारियां सही-सही भरने के बाद आप ऊपर बताए गए दस्तावेजों को अपलोड करें
  • इसके पश्चात आप सबमिट के बटन पर क्लिक करके आवेदन कर दें.
जैसे ही आपका आवेदन सबमिट हो जाएगा इसके पश्चात विभाग द्वारा आपके आवेदन की जांच की जाएगी. अगर आप विभाग द्वारा जारी किए गए सभी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा कर लेते हैं तो इसके बाद आपको स्कॉलरशिप के लिए अगले राउंड में टेलिफोन इंटरव्यू किया जाएगा. अंत में स्क्रीनिंग करने के पश्चात यदि आप पात्र होते हैं तो आपको यह छात्रवृत्ति की रकम बैंक खाते में दे दी जाएगी. 
 The Campus News के टेलीग्राम से जुड़ने के लिए क्लिक करें https://t.me/tcnthecampusnews The Campus News के व्हाट्स एप से जुड़ने के लिए क्लिक करें WhatsApp https://chat.whatsapp.com/GrKx0Uq1HEKE7OvBpMlYMf

1 टिप्पणियाँ

  1. इस टिप्पणी को एक ब्लॉग व्यवस्थापक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

और खबरें पढ़ें...