अगर आप कर रहे हैं पीएचडी तो यह फेलोशिप आपके लिए है, 27 अक्टूबर तक कर सकते हैं आवेदन

TCN डेस्क। 


भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद् द्वारा वित्त्तीय वर्ष 2023-24 के लिए निम्नलिखित केंद्रीकृत डॉक्टोरल फेलोशिप योजनाओं के अंतर्गत आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं: 

पूर्णकालिक डॉक्टोरल फेलोशिप योजना
अंशकालिक डॉक्टोरल फेलोशिप योजना
आकस्मिकता अनुदान योजना
शोध प्रस्ताव वेब लिंक www.icssr.org/doctoralfellowship पर उपलब्ध विस्तृत गाइडलाइन्स की कंडिका 1.2 में उल्लिखित सामाजिक विज्ञान के अंतर्गत आने वाली विधाओं में होना चाहिएI विस्तृत गाइडलाइन्स में उल्लिखित विधाओं से इतर विषय के शोध प्रस्तावों पर विशेष परिस्थिति में विचार किया जा सकता है यदि भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद् की राय में शोधकर्ता सामाजिक विज्ञान अथवा दूसरे संकाय के सामाजिक विज्ञान से सम्बंधित पहलू पर अनुसंधान करने के लिए सक्षम है I भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद् अन्तःशास्त्रीय अनुसन्धान को भी प्रोत्साहन देता है I

आवेदक अर्हता शर्तों को ध्यान पूर्वक पढेंगे तथा ICSSR फ़ेलोशिप गाइडलाइन्स के अनुरूप वांछित दस्तावेजों को संलग्न करते हुए आवेदन प्रेषित करेंगे I

शोधार्थी भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद् की वेब लिंक https:/app.icssr.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं I यह वेब लिंक दिनांक 10 अक्टूबर 2023 से लेकर आवेदन की अंतिम तिथि 27 अक्टूबर 2023 तक आवेदन के लिए उपलब्ध रहेगा I आवेदक ऑनलाइन आवेदन की कंडिका iv में दिए गए प्रारूप में ही शोध प्रस्ताव अपलोड करेंगे I साथ ही आवेदक जिस विश्वविद्यालय में PhD शोधार्थी के रूप में पंजीकृत हैं, वहां जमा किये गए शोध प्रस्ताव की अभिप्रमाणित छायाप्रति भी अनुलग्नक के रूप में भेजेंगे जिसमें शोध का शीर्षक (title) स्पष्ट रुप से अंकित हो I  

आवेदक ऑनलाइन आवेदन का प्रिंट लेकर सभी अनुलग्नकों के साथ “उपनिदेशक ( अनुसंधान), डॉक्टोरल रिसर्च फेलोशिप डिवीज़न (आर.एफ.डी.), भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद् (ICSSR), जे. एन. यू. संस्थागत क्षेत्र, अरुणा आसफ अली रोड, नई दिल्ली – 110067” पर भेजेंगेI

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 27 अक्टूबर 2023 है  तथा ICSSR में आवेदन की हार्ड कॉपी प्राप्त होने की अंतिम तिथि 06 नवम्बर 2023 है I 

  भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद् से अनुदान प्राप्त कर रहे अनुसंधान संस्थान भी शीघ्र संस्थागत डॉक्टोरल फेलोशिप योजना के अंतर्गत आवेदन आमंत्रित करेंगे I इस योजना के आवेदन भी https:/app.icssr.org पर ही भरे जायेंगे तथा आवेदक ऑनलाइन आवेदन की कंडिका iii में “ICSSR अनुसन्धान संस्थान” पर टिक करेंगे I प्रत्येक शोधार्थी अधिकतम एक ही अनुसंधान संस्थान के माध्यम से इस फेलोशिप के लिए आवेदन करेंगे I एक से अधिक अनुसंधान संस्थान के माध्यम से प्राप्त आवेदन अस्वीकार कर दिए जायेंगेI

महत्वपूर्ण तिथियाँ

ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ : 10 अक्टूबर 2023

ऑनलाइन आवेदन बंद: 27 अक्टूबर 2023

आवेदन की हार्ड कॉपी ICSSR में प्राप्त होने की अंतिम तिथि : 06 नवम्बर 2023

किसी भी तकनिकी सहायता के लिए cc[at]icssr[dot]org को ईमेल किया जा सकता है I

 The Campus News के टेलीग्राम से जुड़ने के लिए क्लिक करें https://t.me/tcnthecampusnews The Campus News के व्हाट्स एप से जुड़ने के लिए क्लिक करें WhatsApp Channel https://whatsapp.com/channel/0029Va9lcjC3LdQamEa9mF0f

Post a Comment

और नया पुराने

और खबरें पढ़ें...