नए विद्युत पैनल का कुलपति ने किया उद्घाटन

TCN डेस्क, झांसी।


आज  कुलपति जी द्वारा बुंदेलखंड विश्वविद्यालय आवासीय परिसर में बनाए गए नए विद्युत पैनल का उद्घाटन किया गया. 
इस पैनल के बनने के बाद विश्वविद्यालय के आवासीय परिसर में बिजली का डिस्ट्रीब्यूशन इस तरीके से हो जाएगा कि विद्युत की का अधिक लोड होने के कारण तार सुरक्षित रहेंगे और बार-बार फॉल्ट नहीं आएगा. 



फार्मेसी विभाग की एक्सटेंशन बिल्डिंग का लोकार्पण

 फार्मेसी विभाग की एक्सटेंशन बिल्डिंग का भी लोकार्पण किया गया. इस भवन में दो बड़े हॉल बनाए गए हें जिनकी क्षमता 120 छात्रों को एक साथ बैठाने की है इससे फार्मेसी के छात्र छात्राओं को कक्षाओं में सुविधा होगी. 
इस अवसर पर कुलसचिव नारायण प्रसाद डॉ मुन्ना तिवारी संपत्ति अधिकारी डॉ डीके भट्ट अधिष्ठाता विज्ञान संकाय डॉक्टर आरके सैनी, अधिष्ठाता एकेडमिक प्रोफेसर एस पी सिंह, पूर्व अधिष्ठाता विज्ञान संकाय प्रोफेसर एमएम सिंह, डॉक्टर सौरभ श्रीवास्तव श्री अनिल बोहरे, डॉक्टर अतुल खरे, डॉ श्री हरि त्रिपाठी, डॉ अचला पांडेय प्रोफ़ेसर अपर्णा राज, डॉ सौरभ श्रीवास्तव, प्रोफेसर सुनील प्रजापति डॉक्टर एस के जैन डॉक्टर सुनील त्रिवेदी डॉ पीयूष भारद्वाज अवर अभियंता सिविल विवेक सिंह अवर अभियंता विद्युत अनुरागी केयरटेकर संजीव पाठक समेत विश्वविद्यालय के शिक्षक एवं अधिकारी मौजूद रहे



 विशेष टिप्पणी - अपने कॉलेज, महाविद्यालय और विश्वविद्यालय की खबरें सीधे अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए अभी ज्वाइन करें हमारा वॉट्सएप ग्रुप। वाट्सएप्प से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें - https://chat.whatsapp.com/H0vvxjpof5wCxgQShL9z3d "आप अपने शैक्षणिक संस्थान की खबरें हमें Email Id- newsthecampus@gmail.com पर भेज सकते हैं। हम उसे WWW.THECAMPUSNEWS.COM पर प्रमुखता से प्रकाशित करेंगे."

Post a Comment

और नया पुराने

और खबरें पढ़ें...