14 दिवसीय अंतर विषयक संकाय विकास कार्यक्रम का होगा आयोजन, जाने कैसे करें पंजीयन

TCN डेस्क, गुवाहटी। 

हिंदी विभाग, कॉटन विश्वविद्यालय, गुवाहाटी; हिंदी विभाग सरस्वती कला महाविद्यालय,लातुर, गंगामाई एज्युकेशन ट्रस्ट का कला, वाणिज्य एवं विज्ञान महाविद्यालय, धुले,महाराष्ट्र; श्रीमती सी. आर गार्डी आर्ट्स कॉलेज,मुनपुर, गुजरात और मानव संसाधन विकास मंत्रालय के पंडित मदनमोहन मालवीय राष्ट्रीय शिक्षक एवं शिक्षण मिशन, शिक्षण अध्ययन केंद्र, रामानुजन कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में द्विसाप्ताहिक Interdisciplinary Faculty Development Program (FDP - Two Week) (दि. 6 नवंबर2021 से 20 नवंबर 2021) आयोजित कर रहा है। इसका विषय " साहित्य, मीडिया, मनोविज्ञान, इतिहास और वाणिज्य : सृजनात्मकता और नवाचार" है। 
7 वें वेतन आयोग के अनुसार AL 10 से AL 11, AL 11 से AL 12 और AL 12 से AL 13 पर पदोन्नति हेतु यह FDP उपयोगी है। यह संकाय संवर्द्धन कार्यक्रम रिफ्रेशर कोर्स के समकक्ष है। 
इस संकाय संवर्धन कार्यक्रम में भारत के किसी भी विश्वविद्यालय और/महाविद्यालय के संकाय सदस्य (नियमित/तदर्थ/अस्थायी) एवं शोधार्थी भाग ले सकते हैं। 


पंजीकरण शुल्क 1440 रुपए हैं। इस एफडीपी ऑनलाईन पंजीकरण हेतु लिंक है-
किसी भी जानकारी के लिए संपर्क करें - 9410290954,8208588900,9421362107,9737737760


   विशेष टिप्पणी - अपने कॉलेज, महाविद्यालय और विश्वविद्यालय की खबरें सीधे अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए अभी ज्वाइन करें हमारा वॉट्सएप ग्रुप। वाट्सएप्प से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें - https://chat.whatsapp.com/EP7YbFRgmuG1k4iGEii5Df "आप अपने शैक्षणिक संस्थान की खबरें हमें Email Id- newsthecampus@gmail.com पर भेज सकते हैं। हम उसे WWW.THECAMPUSNEWS.COM पर प्रमुखता से प्रकाशित करेंगे."

Post a Comment

और नया पुराने

और खबरें पढ़ें...