Teaching Aptitude Set 3 : NTA नेट और CTET परीक्षा प्रथम प्रश्न पत्र

TCN डेस्क। 


51. प्रौढ़ शिक्षा इसलिए आवश्यक है ताकि ? 
(A) प्रौढ़ों की संख्या सबसे ज्यादा है 
(B) प्रौढ़ों को रोजगार प्राप्त करने में आसानी होगी 
(C) प्रौढ़ों को शिक्षित करना कम खर्चीला है 
(D) शिक्षित प्रौढ़ अपने बच्चों को भी शिक्षित बनाने की पूरी कोशिश करेंगे 
 Ans A 

52. अध्यापन प्रभावशाली हो सकता है यदि अध्यापक ? 
(A) शिक्षण वहां से प्रारंभ करे जहाँ से विद्यार्थी पहले से जानते हो 
(B) विषय पढ़ाने का लम्बा अनुभव रखता हो 
(C) विषय का अच्छा ज्ञाता हो 
(D) ये सभी 
 Ans A 

53. छात्रों को चरित्रवान एवं अनुशासित बनाने के लिए आप ? 
(A) छात्रों को इसका प्रशिक्षण देंगे 
(B) उन्हें अच्छे कार्य के लिए प्रोत्साहित करेंगे 
(C) स्वयं चरित्रवान और अनुशासित होंगे 
(D) उनके माता-पिता को इस दिशा में प्रयत्नशील करेंगे 
 Ans A 

54 -यदि आपके विद्यालय के छात्र मिल - जलकर काम करने से मुँह मोड़ते हैं तो आप क्या करेंगे ? 
( a ) सभी शिक्षक मिल - जुलकर छात्रों के सम्मुख कार्य करेंगे 
( b ) मिल - जुलकर कार्य करने के महत्त्व को बताएँगे 
( c ) इससे सम्बन्धित उदाहरण प्रस्तुत करेंगे 
( d ) इस विषय पर कोई पुस्तक पढ़ने को कहेंगे 
 Ans - b 

55. विज्ञान पढ़ने वाले छात्रों में प्रयोग करने की क्षमता का विकास कैसे किया जा सकता है ? 
(A) कक्षा में उन्हें प्रयोग दिखाकर 
(B) प्रयोग के लाभ बताकर 
(C) उन्हें प्रयोग करने का अभ्यास कराकर 
(D) उन्हें घर से प्रयोग करके लाने का आदेश देकर 
 Ans A 

56. कुछ अध्यापक कक्षा में अनावश्यक व्याख्या करते हैं और वही बात बार-बार दुहराते हैं यह ? 
(A) समय को नष्ट करना है 
(B) कमजोर छात्रों के लिए आवश्यक है 
(C) संप्रेषण सिद्धान्तों को न मानना है 
(D) इनमें से कोई नहीं 
 Ans A 

57 - यदि विद्यार्थी पाठ में रुचि न लेते प्रतीत हो तो शिक्षक को चाहिए कि वह 
( a ) कक्षा से चला जाए 
( b ) दृश्य - श्रव्य सामग्री को प्रयोग में लाकर पल को रुचिकर बनाए 
( c ) शिक्षण - विधि बदल दे 
( d ) कक्षा में कोई अन्य कार्य आरम्भ करे . 
 Ans-c 

58. शिक्षण कार्य में आदर्श और नैतिकता से आप क्या समझते हैं ? 
(A) अच्छी शिक्षण व्यवस्था 
(B) शिक्षक और छात्रों में आदर्श और नैतिकता का बोधगम्य 
(C) शिक्षक का शिक्षण कार्य में नैतिकता का समावेश 
(D) शिक्षा को आदर्श और नैतिकता से जोड़ना 
 Ans A 

59. सफल अधिगम के लिए आवश्यक है कि ? 
(A) छात्रों के मानसिक स्तर एवं रूचि को ध्यान में रखकर पढ़ाया जाए 
(B) अध्यापक बीच-बीच में छात्रों का मनोरंजन भी करता रहे 
(C) अध्यापक को विषय पर पूर्ण अधिकार हो 
(D) ये सभी 
 Ans A 

60. जिन छात्रों के माँ-बाप नहीं हैं तो आप ? 
(A) उनकी मदद के लिए प्रिंसिपल से सिफारिश करेंगे 
(B) उन्हें सहानुभूति देकर प्रसन्न रखेंगे 
(C) उन्हें कक्षा में आगे बैठायेंगे 
(D) माँ-बाप की तरह उनको प्यार देंगे 
 Ans A 

61- शिक्षक विद्यार्थियों को मानसिक तनाव से बचा सकते हैं , यदि वह उनकी समस्याओं को देखते हैं 
( a ) आलोचनात्मक दृष्टिकोण से 
( b ) वृत्तिक दृष्टिकोण से 
( c ) मानवीय धारणा से 
( d ) नैतिक धारणा से 
 Ans-d 

62. छोटे बच्चे लम्बे और कठिन शब्दों का सही उच्चारण नहीं कर पाते, आप क्या उपाय करेंगे ? 
(A) ऐसे शब्दों को बार-बार बुलवाएंगे 
(B) ऐसे शब्दों को पहले खण्डों में बांटकर बुलवाएंगे 
(C) मिलते-जुलते उच्चारण वाले ऐसे शब्दों का सहारा लेंगे 
(D) B और C दोनों 
 Ans A 

63. आपको एक विचार गोष्ठी में जाना है तथा कक्षा में महत्त्वपूर्ण पाठ का अध्यापन भी करना है, तो आप ? 
(A) विचार गोष्ठी में नहीं जायेंगे 
(B) किसी सहयोगी को पढ़ाने के लिए कहकर चले जायेंगे 
(C) विचार गोष्ठी के उपरान्त आकर बच्चों को अतिरिक्त समय में पढ़ायेंगे 
(D) विद्यालय से अवकाश ले लेंगे 
 Ans A 

64. बाल केंद्रित शिक्षाशास्त्र का अर्थ है 
(A) बच्चों को नैतिक शिक्षा देना 
(B) बच्चों को शिक्षक का अनुगमन करना 
(C) बच्चों की अभिव्यक्ति और उनकी सक्रिय भागीदारी को महत्व देना 
(D) बच्चों को पूर्ण रुप से स्वतंत्रता देना 
 Ans A 

65. बच्चों को कहानी सुनाकर पढ़ाना चाहिए, आपका विचार है कि ? 
(A) कहानी बच्चों के मस्तिष्क को केन्द्रित करती है 
(B) कहानी से शिक्षण कार्य नियंत्रित 
(C) कहानी बच्चों को सिखाने में अधिक सक्षम क्रियाकलाप है 
(D) कहानी विषय को रोचक बनाती है 
 Ans A 

66. तीन या चार वर्ष के बालक के लिए उचित दण्ड हो सकता है ? 
(A) उसे डण्डे से भयभीत करना 
(B) उसे उसकी माता की उपेक्षा का भय दिलाना 
(C) उसे उसके पिता की उपेक्षा का भय दिलाना 
(D) उसे कक्षा में खड़ा कर देना 
 Ans A 

67. निम्न में से कौन सा वस्तुनिष्ठ प्रश्न है ? 
(A) निबंधात्मक प्रश्न 
(B) लघुउत्तरीय प्रश्न 
(C) मुक्त उतर वाला प्रश्न 
(D) सत्य या असत्य 
 Ans D 

68. अध्यापकों को नियमित रूप से समाचार पत्र और पत्रिकाएं पढ़नी चाहिए जिससे वे ? 
(A) अपने ज्ञान में वृद्धि कर सकें 
(B) छात्रों को समसामयिक ज्ञान दे सकें 
(C) अपना बढ़ा हुआ जीवन स्तर दिखा सकें 
(D) अपने समय का सदुपयोग कर सकें 
 Ans A 

69. भारत के किस राज्य में सबसे अधिक साक्षरता है ? 
(A) तमिलनाडु 
(B) केरल 
(C) पंजाब 
(D) बंगाल 
 Ans B 

70. प्रतिभाशाली बालक वह होता है, जो 
(A) सामान्य बालकों से भिन्न हो 
(B) सामान्य बालकों के जैसा हो 
(C) मंद बुद्धि का हो 
(D) उपरोक्त सभी 
 Ans A 

71. अध्यापक को अपनी जानकारी नवीनतम बनाने के लिए ? 
(A) दैनिक समाचार-पत्रों को नियमित पढ़ना चाहिए 
(B) शैक्षिक गोष्ठियों में भाग लेना चाहिए 
(C) विषय से सम्बन्धित नवीन साहित्य का अध्ययन करना चाहिए 
(D) ये सभी 
 Ans A 

72. सफल समावेशन को निम्नलिखित की आवश्यकता होती है, सिवाय 
(A) पृथक्करण 
(B) अभिभावकों की भागीदारी 
(C) क्षमता संवर्द्धन 
(D) संवेदनशील बनना 
 Ans A 

73. नीचे अच्छे शिक्षण की कुछ विशेषताएं दी हुई हैं, इनमें कौन-सी गलत है ? 
(A) अच्छा शिक्षण आदेशात्मक होता है 
(B) अच्छा शिक्षण पथ प्रदर्शक होता है 
(C) अच्छा शिक्षण सुनियोजित होता है 
(D) अच्छा शिक्षण प्रेरणादायक होता है 
 Ans A 

74. आप विद्यालय के प्रधानाचार्य हैं, कुछ साथी आपकी दबी जुबान से आलोचना करते हैं, तो आप ? 
(A) आत्म निरीक्षण करेंगे 
(B) आलोचना करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करेंगे 
(C) अपने कुछ साथियों से खिलाफत करने वालों को जवाब देने को कहेंगे 
(D) चुपचाप अपना काम करेंगे 
 Ans A 

75. समावेशी शिक्षा में शिक्षक की सबसे कम महत्वपूर्ण विशेषता कौन सी है 
(A) बच्चों के प्रति संवेदनशील 
(B) विद्यार्थियों के प्रति लगाव और धैर्य 
(C) विद्यार्थियों की अक्षमताओं का ज्ञान 
(D) शिक्षक का आर्थिक सामाजिक स्तर 
 Ans A 



 विशेष टिप्पणी - अपने कॉलेज, महाविद्यालय और विश्वविद्यालय की खबरें सीधे अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए अभी ज्वाइन करें हमारा वॉट्सएप ग्रुप। वाट्सएप्प से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें - https://chat.whatsapp.com/EP7YbFRgmuG1k4iGEii5Df "आप अपने शैक्षणिक संस्थान की खबरें हमें Email Id- newsthecampus@gmail.com पर भेज सकते हैं। हम उसे WWW.THECAMPUSNEWS.COM पर प्रमुखता से प्रकाशित करेंगे."

Post a Comment

और नया पुराने

और खबरें पढ़ें...