पहल बुन्देली चित्रकला प्रदर्शनी में उमड़े लोग

शहर के कई गणमान्यों ने किया प्रदर्शनी का अवलोकन




TCN डेस्क झांसी। मंडलायुक्त झांसी अजय शंकर पांडेय के निर्देशन में गठित कला संस्कृति एवं साहित्य समिति द्वारा आयोजित पहल चित्रकला प्रदर्शनी में आज दूसरे दिन शहर के कई प्रतिष्ठित लोगों ने अवलोकन किया। संयोजक डॉ श्वेता पांडेय ने बताया कि आज कि प्रदर्शनी सभी के लिए खुली हुई थी जिसमें झांसी के साथ ही साथ अन्य स्थानों से भी कला प्रेमी प्रदर्शनी को देखने के लिए आए। 

उल्लेखनीय है कि पहल परंपरा हुनर लोककला चित्रकला प्रदर्शनी में बुंदेली शैली के चित्रों को प्रदर्शित किया गया है। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन डॉ सीमा पांडेय के मुख्य आतिथ्य एवं डॉ रंजना वैशंपायन की अध्यक्षता में मंगलवार को किया गया था। 
डॉ पांडेय ने बताया कि इस प्रदर्शनी में लोग न केवल चित्रों को पसंद कर रहे हैं बल्कि उन्हें खरीदने का भी प्रयास कर रहे हैं। 


प्रदर्शनी की संरक्षक डॉ नीति शास्त्री ने बताया कि बुंदेली चित्रकला शैली के चित्रों को देखकर लोगों में बहुत उत्साह दिखाई दे रहा है। लोग चित्रों को न केवल देख रहे हैं बल्कि उन्हें समझने का भी प्रयास कर रहे हैं। 
विशिष्ट सम्मानित अतिथि के रूप में गुंजन निगम उपाध्यक्ष रेल महिला कल्याण समिति, डॉ सोनू राय, प्रधानाचार्य केंद्रीय विद्यालय क्रमांक एक, डॉ आर सक्सेना, प्रधानाचार्य, आरएनएस वर्ल्ड विद्यालय, कविता सैनी, समन्वयक ब्लू वेल स्कूल, मुकुंद मेहरोत्रा, कामिनी बघेल, किशन सोनी, मोइन अख्तर, वंदना अग्रवाल, डॉ अजय गुप्ता, राष्ट्रीय सेवा योजना बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के समन्वयक डॉ मुन्ना तिवारी, उपाध्यक्ष जेडीए सर्वेश कुमार दीक्षित, संजीव श्रृंगी ऋषि, सदस्य जेडीए, अरुण द्विवेदी, पूर्व पार्षद झांसी ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। सम्मानित विशिष्ट अतिथियों का स्वागत संयोजक डॉ श्वेता पांडेय एवं संरक्षक डॉ नीति शास्त्री ने किया।
इस अवसर पर सह संयोजक डॉ उमेश कुमार, विजया, रौनक, गजेंद्र, लेखिता, श्रेया, खुशी, लीलाधर, स्पर्श, सबत, निकिता, रचना, माधवी, बृजेश एवं अन्य उपस्थित रहे।

विशेष टिप्पणी - अपने कॉलेज, महाविद्यालय और विश्वविद्यालय की खबरें सीधे अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए अभी ज्वाइन करें हमारा वॉट्सएप ग्रुप। वाट्सएप्प से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें - https://chat.whatsapp.com/KCoE2KwG63s1CWMOnY6Oxj "आप अपने शैक्षणिक संस्थान की खबरें हमें Email Id- newsthecampus@gmail.com पर या हमारे वॉट्सएप नंबर 8700133577 पर भेज सकते हैं। हम उसे WWW.THECAMPUSNEWS.COM पर प्रमुखता से प्रकाशित करेंगे."

Post a Comment

और नया पुराने

और खबरें पढ़ें...