Bundelkhand University Jhansi PhD entrance exam 2021: परीक्षा की तिथि घोषित, इस बार हुआ है विशेष परिवर्तन

TCN डेस्क झांसी।


बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, झांसी द्वारा संचालित पी-एच०डी० पाठयक्रम में प्रवेश हेतु प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ की जा रही है। इस वर्ष प्रवेश परीक्षा आनलाइन विधि से दिनांक 19 दिसम्बर 2021 (रविवार) को आयोजित होगी। 
उक्त पी-एच0डी0 प्रवेश परीक्षा दिनांक 19 दिसम्बर 2021 (रविवार) को दो पालियों में क्रमशः प्रथम पाली प्रातः 10:00 बजे से 12:00 बजे तक एवं द्वितीय पाली 02:00 से 04:00 बजे में परीक्षा केन्द्र एस०आर० ग्रुप आफ इन्सटीटयूशन अम्बावाय, ग्वालियर रोड, झांसी में आयोजित होगी। सभी अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र पृथक से आनलाइन अपलोड किये जा रहे हैं। अभ्यर्थी दिनांक 16 दिसम्बर 2021 से विश्वविद्यालय की अधिकृत वेबसाइट www.bujhansi.ac.in पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

 पी-एच०डी० पाठयक्रम में आवेदन करने वाले छात्र/छात्राओं को उनके द्वारा आवेदन पत्र में अंकित किये गये मोबाइल नम्बर पर प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के सम्बन्ध में सूचना पृथक से प्रेषित की जा रही है। अन्य आवश्यक जानकारी विश्वविद्यालय की अधिकृत वेबसाइट www.bujhansi.ac.in पर उपलब्ध है।

  विशेष टिप्पणी - अपने कॉलेज, महाविद्यालय और विश्वविद्यालय की खबरें सीधे अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए अभी ज्वाइन करें हमारा वॉट्सएप ग्रुप। वाट्सएप्प से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें - https://chat.whatsapp.com/Du8be2NA8FgBKYlwvgtjcS "आप अपने शैक्षणिक संस्थान की खबरें हमें Email Id- newsthecampus@gmail.com पर भेज सकते हैं। हम उसे WWW.THECAMPUSNEWS.COM पर प्रमुखता से प्रकाशित करेंगे."

Post a Comment

और नया पुराने

और खबरें पढ़ें...